एसएमएस अलर्ट सेवा


एसएमएस अलर्ट सेवा क्या है?

**एसएमएस अलर्ट सेवा** बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई अनोखी पहल है, जिसके तहत राज्य के नागरिक किसी भी भूमि (खेसरा) पर एसएमएस अलर्ट सेवा चुन सकते हैं। ऐसा करने से उस खेसरा पर होने वाले बदलाव से वो एसएमएस के माध्यम से समय पूर्व सूचित हो सकते है।

एसएमएस सेवा चुनने के बाद एसएमएस के माध्यम से सूचना कब दी जाती है?

एसएमएस अलर्ट सेवा किसी भी जमाबंदी के खेसरा में होने वाले बदलाव की प्रक्रिया शुरू होने के समय तथा प्रक्रिया पूरी होने पर दी जाती है।

जमाबंदी/ खेसरा में बदलाव कैसे होता है?

जमाबंदी/ खेसरा में बदलाव का एक मात्र माध्यम **दाखिल-खारिज** की प्रक्रिया है। हालांकि पूर्व की जमाबंदी/ खेसरा को डिजिटाइज कर ऑनलाइन किए जाने की प्रक्रिया में कुछ जमाबंदियों में हुई त्रुटि/ लोप के सुधार **परिमार्जन प्लस** के माध्यम से भी की जाती है। अगर कोई नागरिक किसी प्लॉट पर एसएमएस अलर्ट की सेवा को चुनता है तो दाखिल-खारिज तथा परिमार्जन प्लस के आवेदन के निष्पादन के क्रम में सूचना दी जाएगी।

एसएमएस अलर्ट सेवा लेने के क्या लाभ हैं?

एसएमएस अलर्ट सेवा चुनकर आप सुनिश्चित हो सकते है की आपको सूचना दिये वगैर आपके जमाबंदी/ प्लॉट में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं होगा।

एसएमएस अलर्ट सेवा चुनने की प्रक्रिया क्या है?

जमाबंदी पर SMS अलर्ट सेवा चुनने की प्रक्रिया निम्नवत है:

  1. https://biharbhumi.bihar.gov.in/ को खोलें तथा “SMS अलर्ट सेवा प्राप्त करें” पर क्लिक करें।
  2. आप अपना मोबाइल no की मदद से लॉगिन करें (अगर नए user है तो पहले आप रजिस्ट्रेशन करें) तथा “SMSअलर्ट सेवा प्राप्त करें” पर क्लिक करें। अपना जिला, अंचल चुन कर “Next” बटन पर क्लिक करें। फिर अपने जमाबंदी का हलका, मौज़ा, भाग संख्या, पृष्ठ संख्या भर कर “Search” बटन पर क्लिक करें।
  3. तत्पश्चात जमाबंदी की सूची दिखाई देगी। अब आप जिस जमाबंदी पर SMS अलर्ट सेवा प्राप्त करना चाहते हैं उस जमाबंदी के आगे दिये Next बटन पर क्लिक करें। अब आपको जमाबंदी की पूरी विवरणी दिखाई देगी।
  4. अगर आप किसी संबन्धित प्लॉट पर SMS अलर्ट सेवा प्राप्त करना चाहते हैं तो उस प्लॉट के सामने दिये गए विकल्प पर (✓) tick लगाएँ, जमाबंदी के सभी प्लॉट पर SMS अलर्ट सेवा प्राप्त करने हेतु Check All को (✓) tick करें तथा Proceed बटन पर क्लिक करें।
  5. अब आप मोबाइल पर प्राप्त OTP को भरकर Submit बटन पर क्लिक करें। आपकी जमाबंदी के प्लाट/खसरा पर SMS अलर्ट सेवा दर्ज कर ली जाएगी।
  6. जमाबंदी पर SMS अलर्ट सेवा प्राप्त करने हेतु सम्बद्ध मोबाइल के देखने हेतु रैयत https://biharbhumi.bihar.gov.in/ को खोलें तथा “Check AADHAAR/ Mobile Seeding Status” पर क्लिक करें तथा अपना कम्प्युटरीकृत जमाबंदी नंबर भरकर Chek Status बटन पर क्लिक करें।