**एसएमएस अलर्ट सेवा** बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई अनोखी पहल है, जिसके तहत राज्य के नागरिक किसी भी भूमि (खेसरा) पर एसएमएस अलर्ट सेवा चुन सकते हैं। ऐसा करने से उस खेसरा पर होने वाले बदलाव से वो एसएमएस के माध्यम से समय पूर्व सूचित हो सकते है।
**एसएमएस अलर्ट सेवा** बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई अनोखी पहल है, जिसके तहत राज्य के नागरिक किसी भी भूमि (खेसरा) पर एसएमएस अलर्ट सेवा चुन सकते हैं। ऐसा करने से उस खेसरा पर होने वाले बदलाव से वो एसएमएस के माध्यम से समय पूर्व सूचित हो सकते है।
एसएमएस अलर्ट सेवा किसी भी जमाबंदी के खेसरा में होने वाले बदलाव की प्रक्रिया शुरू होने के समय तथा प्रक्रिया पूरी होने पर दी जाती है।
जमाबंदी/ खेसरा में बदलाव का एक मात्र माध्यम **दाखिल-खारिज** की प्रक्रिया है। हालांकि पूर्व की जमाबंदी/ खेसरा को डिजिटाइज कर ऑनलाइन किए जाने की प्रक्रिया में कुछ जमाबंदियों में हुई त्रुटि/ लोप के सुधार **परिमार्जन प्लस** के माध्यम से भी की जाती है। अगर कोई नागरिक किसी प्लॉट पर एसएमएस अलर्ट की सेवा को चुनता है तो दाखिल-खारिज तथा परिमार्जन प्लस के आवेदन के निष्पादन के क्रम में सूचना दी जाएगी।
एसएमएस अलर्ट सेवा चुनकर आप सुनिश्चित हो सकते है की आपको सूचना दिये वगैर आपके जमाबंदी/ प्लॉट में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं होगा।
जमाबंदी पर SMS अलर्ट सेवा चुनने की प्रक्रिया निम्नवत है: